यूपी में कोरोना: बुधवार को सामने आए 29 हजार से अधिक मामले, 266 मरीजों की मौत

उत्तर प्रदेश में 29,824 नए मरीज मिले हैं जबकि 33,903 डिस्चार्ज हुए हैं। मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को 266 लोगों की मौत हो गई। इन दिनों तीन लाख 41 एक्टिव केस हैं। इसी तरह 35,903 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।

कहां कितने मरीज
लखनऊ में 3759 प्रयागराज में 1261 कानपुर नगर में 1650 वाराणसी में 1909 मेरठ में 1355 गोरखपुर में 1045 ,गौतम बुध नगर में 903 गाजियाबाद में 559 ,बरेली में 1041 झांसी में 634 मुरादाबाद में 546 आगरा में 1076 , मुजफ्फरनगर में 200 सहारनपुर में 280 लखीमपुर खीरी में 366, बलिया में 361 जौनपुर में 532 गाजीपुर में 395 बाराबंकी में 393 अयोध्या में 280 शाहजहांपुर में 381 चंदौली में 337, मथुरा में 351 रायबरेली में 331 प्रतापगढ़ में 360 बिजनौर में 321 मरीज मिले हैं। अन्य जिलों में 300 से कम मरीज पाए गए हैं। सबसे कम 40 मरीज कौशांबी में मिले हैं।

कहां कितनी हुई मौत
लखनऊ में 13,  प्रयागराज में 21, कानपुर नगर में 13 ,वाराणसी में 14 ,मेरठ में आठ ,गोरखपुर में 11 ,गौतम बुध नगर में 12 ,गाजियाबाद में 12 ,बरेली में दो, झांसी में आठ ,मुरादाबाद में तीन ,आगरा में 10 ,जौनपुर में चार ,अलीगढ़ में तीन ,बाराबंकी में तीन ,रायबरेली में तीन, शाहजहांपुर में चार हरदोई में 15 इटावा में 8 बांदा में चार कन्नौज में 4 फतेहपुर में 4, चित्रकूट में तीन हमीरपुर में चार लोगों की मौत हुई है। अन्य जिलों में कहीं दो तो कहीं एक की मौत हुई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com