यूपी : फर्रुखाबाद में तीर्थ यात्रियों से भरी बस खड्ड में पलटी, 22 घायल

उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले में मंगलवार को तीर्थ यात्रियों से खचाखच भरी एक प्राइवेट बस खड्ड में जा गिरी। इस हादसे में 22 तीर्थयात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया। बताया जा रहा है कि बस चलाते वक्त चालक को अचानक नींद आ गई और यह हादसा हो गया। बहरहाल, घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस बताया कहा कि कन्नौज जिले के तिर्वा कस्बा से करीब 50 तीर्थ यात्रियों को  लेकर एक प्राइवेट बस पूर्णागिरी मंदिर, हरिद्वार से दर्शन कराकर आज तड़के करीब 6 बजे बदायूं-जिला फर्रुखाबाद मार्ग पर राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहद्दीपुर के समीप जब तेज रफ्तार से गुजर रही थी। बस के चालक की आंख झपकते ही बस बिजली पोल से टकराते हुये सड़क समीपवर्ती खड्ड में जा गिरी, जिससे  बस में सवार 50 तीर्थ यात्रियों में से 22 तीर्थ गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने घायल तीर्थ यात्रियों को समीपवर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भिजवाया। जहां सात तीर्थ यात्रियों की हालत चिंताजनक होने पर फर्रुखाबाद के डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल में भेजा गया। इनके नाम नीरज, शिवानी, सत्यवती, दयाराम, रामकुमारी, मेघनाथ व एक अन्य हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com