यूपी पंचायत चुनाव : मतगणना एजेंट बनने के लिए कोरोना जांच जरूरी, तभी मिलेगा पास

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतगणना अभिकर्ता बनने के लिए कोविड-19 की जांच में नेगेटिव आने वाले लोग ही मतगणना परिसर में जा पाएंगे। इस बात की भनक लगते ही सैकड़ों की संख्या में लोग सीएचसी पहुंच गए।

मंगलवार सुबह आठ बजे से दोपहर कड़ी धूप में लोग लम्बी-लम्बी कतारों में लगे रहे। दोपहर में पीपी किट पहन कर जब स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी कोरोना की जांच करने पहुंचा तो लोग जमकर हो हल्ला करने लगे। कोतवाल केके राणा ने पहुंच कर लोगों को शांत कराया। सुबह रजिस्ट्रेशन कराने वाले लगभग 179 लोगों की जांच दोपहर बाद तक हुई।  कोरोना टेस्ट कराने वाले लोग नाजायज दबाव बनाकर जांच कराने की जुगत में थे लेकिन कोतवाल केके राणा की सख्ती के आगे किसी का नही चला। काफी मेहनत के बाद लोगों की जांच हो पायी।

बताते चले कि मतगणना 02 मई को है और निर्वाचन अधिकारी द्वारा घोषणा की गई है। मतगणना वाले दिन से 72 घंटे पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट वाले व्यक्ति का ही मतगणना अभिकर्ता के रूप में पास जारी किया जाएगा। इस कारण से पंचायत चुनाव लड़ने व लडा़ने वाले लोग कोविड-19 की जांच कराने के लिए भीड़ लगा रहे है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com