यूपी पंचायत चुनाव : फाइनल आरक्षण लिस्ट जारी होने से पहले लखनऊ तक की दौड़, जानिए वजह

आरक्षण जारी होने के बाद कुछ दिग्गजों के अरमानों पर पानी फिर गया है। सियासी जमीन खिसकने के बाद दिग्गजों ने लखनऊ की ओर रुख किया है। सियासी आकाओं के दरबार में दिग्गज गुहार लगा रहे हैं और अफसरों के पास फोन करा रहे हैं। लखनऊ से आने वाले फोनों से अफसर भी परेशान हैं।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। आरक्षण जारी होने के बाद तैयारियों में तेजी आई है। साथ ही आरक्षण जारी होने के बाद कुछ लोगों के अरमानों पर पानी फिर गया है। हालांकि अभी प्रशासन की ओर से आपत्तियां मांगी जा रही हैं। उसके बाद अंतिम सूची जारी होगी। आरक्षण के चलते चुनाव नहीं लड़ पाने वाले दिग्गजों ने लखनऊ की ओर दौड़ लगा दी है। दिग्गज चाहते हैं कि उनके मन माफिक आरक्षण हो जाए तो वह चुनाव में उतर सकें। इसके लिए लखनऊ में बैठे अपने सियासी आकाओं से अधिकारियों के पास कॉल भी करा रहे हैं। लखनऊ से आने वाले इन कॉलों से अधिकारी भी परेशान हैं। दिग्गजों ने आपत्तियां तो लगा दी हैं और आरक्षण को परिवर्तित कराने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। हालांकि अधिकारी इस संबंध में कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं। बताया जा रहा है कि 8 मार्च तक आपत्तियां ली जाएंगी, उसके बाद आपत्तियों का निस्तारण करते हुए 14 मार्च की शाम को अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com