यूपी चुनाव: मोदी ने अखिलेश-राहुल पर बोला ‘खटिया-कटिया’ अटैक, करप्शन के 4 प्रकार बताए

मीरजापुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यूपी के मीरजापुर में कांग्रेस-एसपी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी से अब ‘खटिया और कटिया’ के जाने का वक्त आ गया है।यूपी चुनाव: मोदी ने अखिलेश-राहुल पर बोला 'खटिया-कटिया' अटैक, करप्शन के 4 प्रकार बताए

उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की खाट सभा और बिजली को लेकर सीएम अखिलेश यादव के दावों पर तीखे तंज कसे। साथ ही उन्होंने बीएसपी सुप्रीमो मायावती को भी घेरा। उन्होंने कहा कि मायावती को मीरजापुर के पत्थरों से नफरत है। पीएम मोदी ने यूपी में भ्रष्टाचार के चार प्रकार भी बताए।

यह भी पढ़े : 11 मार्च को सपा, बसपा और कांग्रेस को लगेगा झटका: पीएम मोदी

अखिलेश-राहुल पर ‘खटिया-कटिया’ अटैक

रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने सीएम अखिलेश यादव के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने मोदी के लिए कहा था कि बिजली का तार पकड़ कर देख लीजिए कि यूपी में बिजली आती है या नहीं। मोदी ने कहा, ‘आपके नए यार खाट सभा करने निकले थे। 14 सितंबर 2016 को मड़िहान में राहुल जी की खाट सभा थी और वहां उनका हाथ बिजली के तार पर लग गया तो गुलाम नबी आजाद चिल्लाए कि मुसीबत हो जाएगी तो राहुल जी ने कहा कि चिंता मत कीजिए…यह यूपी है यहां तार तो है, पर बिजली नहीं आती। आपके इस नए यार ने ही बता दिया तो मुझे तार छूने की क्या जरूरत है।’ मोदी ने कहा कि यूपी की जनता ने इस बार ऐसा तार बिछाया है कि 11 मार्च को एसपी, बीएसपी और कांग्रेस को करंट लगने वाला है। उन्होंने कहा, ‘अखिलेश जी ने कहा था कि हम तो यहां कटिया डालने से भी नहीं रोकते। एक तरफ खटिया है या दूसरी तरफ कटिया है, अब तो आपका जाना तय है।’

यह भी पढ़े : मणिपुर में पहले चरण का मतदान कल, सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम

मायावती को मीरजापुर के पत्थरों से नफरत

मोदी ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती को भी मीरजापुर के पत्थरों का जिक्र कर के घेरा। उन्होंने कहा, ‘बहन जी, यह कैसी शर्मिंदगी है…मीरजापुर के पत्थरों से आपका क्या झगड़ा था…? अपनी मूर्तियां बनवाने के लिए पीछे के दरवाजे से पत्थर ले गए, पर जब जांच हुई तो बताया कि पत्थर तो राजस्थान से लाए हैं। क्या मीरजापुर से आपको नफरत है कि यहां का नाम नहीं लिया।’

यह भी पढ़े : सरकार बनी तो मुस्लिमों को भी आरक्षण : मायावती

यूपी में चार तरह के भ्रष्टाचार

यूपी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी में चार तरीके से भ्रष्टाचार हो रहा है। नजराना, शुकराना, हकराना और जबराना। उन्होंने कहा, ‘नजराना यानी काम करने से पहले पैसा, शुकराना यानी काम होने के बाद, हकराना मतलब फाइल आगे नहीं बढ़ेगी और जबराना यानी काम भी नहीं करेंगे और पैसा भी दो।’ पीएम मोदी ने कहा कि इन चार तरह के भ्रष्टाचार के इलाज की सिर्फ एक ही दवाई है और वह है हराना।

पिता के वादे बेटा भी पूरे नहीं कर पाया

मोदी ने एसपी पर जनता से किए वादा न निभाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव द्वारा 13 साल पहले मीरजापुर के लिए किए गए वादे आजतक पूरे नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि बेटा भी पिता के वादे को पूरा नहीं कर पाया। मोदी ने कहा कि यूपी चुनाव में अब यह सवाल नहीं है कि कौन जीतेगा, कौन हारेगा। उन्होंने कहा कि यह एसपी-कांग्रेस और बीएसपी के मुक्ति का अवसर है। बता दें कि मीरजापुर में सातवें और आखिरी चरण के तहत 8 मार्च को मतदान होना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com