वाराणसी: रामनवमी, बुधवार को मुस्लिम महिलाओं ने उर्दू में श्रीराम की प्रार्थना की, उर्दू में अनुवादित हनुमान चालीसा का पाठ किया। फिर प्रभु श्रीराम की आरती उतारी। मुस्लिम महिला फाउंडेशन की ओर से बुधवार को 14वें रामनवमी उत्सव में हर वर्ष की भांति अधिक संख्या तो नहीं जुटी लेकिन आस्था में कोई कमी नहीं दिखी। कोरोना संक्रमण के चलते नाजनीन अंसारी के नेतृत्व में चार महिलाओं ने आरती-पूजन किया। लमही स्थित श्रीराम आश्रम में सामाजिक दूरी कायम रखते हुए आरती में नजमा परवीन, नगीना बानों, तबस्सुम, नाजमा बानों ने भी भाग लिया। । मुस्लिम महिलाओं ने श्रीराम से प्रार्थना की कि राक्षसों की तरह कोरोना का भी समूल नाश करें।