मिर्जापुर: कुंआ धंसने से मलवे में दबे किसान की मौत, 24 घंटे बाद मिली लाश

Image result for MITTI ME TRACTOR IMAGES"

 

मिर्जापुर। मड़िहान थानाक्षेत्र के बेलहरा गांव में कुआं धंसने से किसान मनोज कुमार दूबे बुधवार की देर शाम मलबे में दब गए। आनन फानन रात में ही उन्हें निकालने के लिए स्‍थानीय लोग और प्रशासनिक अमला जुट गया। जुटी टीम के साथ गांव के वे लोग भी हैं जिन्हें मनोज से बेहद आत्मीयता है। कुएं में धंसे किसान को देख भावनाओं का ज्वर फूट रहा है तो लोग कह रहे हैं इतनी माटी खोद डाली पर माटी नहीं मिली। व्यवस्था कर जेसीबी और पोकलेन मशीन ने रात में ही 16 फीट खुदाई कर लिया मगर कुआं 24 फीट तक गहरा होने की वजह से रात में प्रयास असफल हो गया। बाकी के लगभग 10 फीट की खोदाई में दिक्कत इसलिए भी हो रही है क्योंकि मिट्टी लगातार धंसती जा रही है और पानी भी नीचे भरा हुआ था। हालांकि काफी प्रयास के बाद मृत अवस्‍था में किसान का शव कुएं से सुबह 11.15 बजे बरामद होने के साथ ही राहत और बचाव कार्य समाप्‍त कर दिया गया। वहीं किसान का शव मिलने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। उधर हादसे के बाद से ही मां और पत्नी के क्रंदन से सभी ग्रामवासी मर्माहत रात भर नजर आए। ग्राम प्रधान महेंद्र कुमार दूबे ने बताया कि बहुत मुश्किल घड़ी है, जब तक यह रेस्क्यू ऑपरेशन चलेगा हम सभी साथ हैं और प्रशासन की हरसंभव मदद की जा रही है। रात 10.30 तक एनडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी तो लोग हताश हो गए। हालांकि डीएम और एसपी लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी लेते रहे। हालांकि रात दो बजे तक किसान को कुएं से नहीं निकाल सके तो पोकलैंड भी बंद हो गई। इसके बाद लोग सुबह का इंतजार करने लगे ताकि सुबह प्रयास कर कुएं से किसान को निकाला जा सके। इसके बाद राहत और बचाव कार्य सुबह छह बजे से दोबार शुरू किया गया। मौके पर इंस्पेक्टर मड़िहान, चौकी प्रभारी पटेहरा मय दल बल के डटे रहे और पानी निकासी के लिए इंजन की ब्यवस्था कर पानी निकालना शुरू किया गया। सबसे बड़ी समस्या मिट्टी ढहने से होती रही। क्‍याेंकि जान लेवा कुअां बावली का स्वरूप लेता जा रहा था। वहीं देखने वालों की भीड़ इतनी अधिक रही कि पुलिस को भीड़ की सुरक्षा हेतु भारी देख भाल करना पड़ा। वहीं सड़क के नीचे की भी मिट्टी कुएं में गिरने से लोग दहशत में रहे। एसडीएम विमल कुमार दूबे ने बाबत बताया कि बुधवार की शाम पांच बजे ही एनडीआरएफ को सूचना दी गयी थी, मगर समय से टीम नहीं आई। वहीं रात भर से उम्‍मीद लगाए परिजनों का सुबह शव मिलने के बाद रो – रोकर बुरा हाल हो गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com