महाराष्ट्र- नवाब मलिक बोले- धोखे से बनी सरकार, बहुमत नहीं कर पाएगी साबित

Image result for uddhav thakre image"

महाराष्ट्र में सियासी रस्साकस्सी के बीच भाजपा ने बाजी मारते हुए एनसीपी के अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बना ली है। राजभवन में देवेंद्र फडणवीस ने जहां मुख्यमंत्री वहीं अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वहीं नई सरकार पर शरद पवार ने कहा कि यह पार्टी का नहीं बल्कि अजित का निजी फैसला है।

वहीं एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि हमने उपस्थिति के लिए विधायकों से हस्ताक्षर लिए थे, उसका शपथग्रहण के लिए दुरुपयोग किया गया। ये धोखे से बनाई गई सरकार है और विधानसभा के फ्लोर पर हारेगी। पार्टी के सारे विधायक हमारे साथ हैं। बता दें कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई है। ये बैठक शाम 4.30 बजे होनी है।

शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की होगी संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अहमद पटेल वाईबी चव्हाण केंद्र में कांग्रेस-राकांपा-शिवसेना के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के लिए पहुंच गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com