भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में विस्फोट, आधा दर्जन यात्री घायल, मेडिकल टीम मौके पर

शाजापुर। कालापीपल में जबड़ी स्टेशन के पास मंगलवार सुबह भोपाल-उज्जैन पैसेंजर(59320) ट्रेन के डिब्बे धमाके की वजह से आग लग गई, जिसमें आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। रेलवे एसपी कृष्णा वेणी के मुताबिक प्रारंभिक जानकारी में शॉर्ट सर्किट की वजह से धमाका होने की बात कही जा रही थी। हालांकि, उन्होंने सूटकेस में विस्फोटक होने के संकेत भी दिए हैं।

Capture
एएसपी ज्योति ठाकुर के मुताबिक ट्रेन में रखा सूटकेस फटने से यात्री घायल हुए हैं। सूटकेस में मोबाईल की बैटरी फटने के साथ बम होने की भी आशंका जताई जा रही है। शाजापुर से डॉग स्कॉड मौके के लिए रवाना हो गया है। भोपाल से बम निरोधक दस्ता भी आ रहा है। एसपी मोनिका शुक्ला मौके पर पहुंच गई हैं। स्थानीय पुलिस के साथ जीआरपी और आरपीएफ की टीमें जांच में जुट गई हैं।

ट्रेन सुबह भोपाल से उज्जैन के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान कालापीपल रेलवे स्टेशन से पहले जबड़ी स्टेशन पर गार्ड के डिब्बे से लगे जनरल डिब्बे में तेज आवाज के साथ धमाका हुआ। इसके बाद डिब्बे में आग लग गई। घटना के बाद ट्रेन को तुरंत रोका गया और घायल यात्रियों को नीचे उतारा गया। इस दौरान घबराहट में ट्रेन से नीचे कूदे बुजुर्ग को हाथ और पैरों में चोट आई है। घायलों को इलाज के लिए कालापीपल और शाजापुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद ट्रेन दो डिब्बों को छोड़कर रवाना हो गई है।

ट्रेन में ब्लास्ट के मामले में प्रदेश के गृहमंत्री ने कहा कि सूचना मिली है। पुलिस टीआई मौके पर पहुंच गए हैं। बीडीएस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। धमाके की वजह का पता लगाया जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com