रांची। भारतीय जनता पार्टी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा, झारखंड प्रदेश की ओर से मोमेंटम झारखंड ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2017 में आने वाले अतिथियों के स्वागत के लिए मोर्चा की ओर से 8000 कार्यकर्ता पारंपरिक वेशभूषा एवं वाद्ययंत्र के साथ खेलगांव गेट के पास स्वागत करेंगे।
पूरा जनजाति समाज अलग-अलग क्षेत्रों से आकर मुख्य द्वारा के पास मानव श्रृंखला बनाकर ”अतिथि देवो भव:” को सार्थक करेंगे। वर्षों बाद झारखंड में इस तरह के सम्मेलन होने से जनजाति समाज के बीच हर्ष का माहौल है, जनजाति समाज के लोगों का मानना है कि अब मेरा झारखंड का कायाकल्प होगा।
उद्योग धंधे लगेंगे तो झारखंड के युवाओं को रोजगार मिलेगा। आज से समाज के बीच गरीबी, अशिक्षा, नशापान इत्यादि से समाज मुक्त होगा। इस अवसर पर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राम कुमार पाहन, बिन्देश्वर उरांव, मंजू सिंह, अशोक बारला एवं सुमन कच्छप उपस्थित थी।