बिहार में संक्रमितों की संख्या पहुंची 60, एक गांव में कोरोना के 27 मरीज, 23 एक ही परिवार के

know delhi government Arvind kejriwal planning to fight against ...

बिहार में कोरोना के पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 60 तक पहुंच गई है. चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें 27 मरीज़ सीवान ज़िले के एक ही गांव के हैं और इनमें से 23 एक ही परिवार के सदस्य हैं. गुरुवार को  एक ही दिन में 17 पॉज़िटिव रिपोर्ट आते ही बिहार के तीन ज़िलों सीवान बेगूसराय और नवादा की सीमाएं सील कर दी गई हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विदेश से लौटे लोग लोगों से अपील की है कि वो अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छिपाए नहीं और जांच के लिए सामने आएं. जहां तक उस परिवार का सवाल है जिसके 21 व्यक्ति अभी तक कोरोना की जांच में पॉज़िटिव पाए गए हैं,  तो स्वास्थ्य विभाग के  विभाग के अधिकारियों का कहना है कि परिवार के एक व्यक्ति का 16 मार्च को दुबई से आने के बाद जांच की गई थी जिसमें वह सामान्य था.

लेकिन उस समय तक बाहर से आने वाले लोगों के लिए विशेष गाँव के स्तर पर क्वॉरंटाइन कैम्प की शुरुआत नहीं हुई थी और तीन हफ़्ते तक ये व्यक्ति सामान्य तरीक़े से घूम फिर रहा था.  हालांकि इस परिवार के चार पॉज़िटिव मरीज़ों रिपोर्ट नेगेटिव भी आई हैं. लेकिन उन्हें अभी आइसोलेशन में रखा गया है.

इस बीच इस परिवार के संक्रमित युवक के परिवार और नज़दीकी रिश्तेदारी में 36 लोगों का सैम्पल अब तक लिया जा चुका हैं. इसके अलावा उसकी जानकारी के आधार पर 61 और लोगों को सिवान स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. हालांकि इस संक्रमित युवक का सैम्पल लेने में स्थानीय स्तर पर लापरवाही की भी बात आ रही है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com