बिहार में करें डीएलएड कोर्स, नामांकन के लिये ऑनलाइन आवेदन 21 से

DLEd कोर्स के लिए इंतजार करने वाले स्टूडेंट्स के लिए गुडन्यूज! बिहार में दो वर्षीय डीएलएड कोर्स में नामांकन के लिए 21 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन लिये जाएंगे। 16 फरवरी तक नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने बुधवार को आदेश जारी कर दिया है। 

विभाग ने कहा है कि कोरोना को लेकर दो वर्षीय डीएलएड (सत्र 2020-22) में नामांकन में देर हो गई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा नामांकन के लिए परीक्षा लेने पर असमर्थता व्यक्त की गई है। इसलिए पूर्व की भांति दसवीं और 12 वीं कक्षा के प्राप्तांक के आधार पर ही अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। 

बिहार में 94 हजार प्राथमिक शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ
बिहार में 94 हजार प्राथमिक शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया पूरी होने का रास्ता साफ हो गया है। पटना हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया है कि 23 नवंबर 2019 से पूर्व सीटीईटी पास उम्मीदवार ही बहाली प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। कोर्ट ने अपने फैसले में यह भी कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाएं और प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरी करें। न्यायमूर्ति डॉ. अनिल कुमार उपाध्याय की एकलपीठ ने नीरज कुमार व अन्य की ओर से दायर अर्जी पर मंगलवार को अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने दिसंबर 2019 में सीटीईटी पास करने वाले अभ्यर्थियों की याचिका खारिज कर दी। एकल पीठ के इस आदेश के साथ ही उक्त बहाली मामले में होने वाली नियुक्ति पर लगी रोक भी खुद ब खुद खत्म हो गयी। पिछले दिनों मामले पर सुनवाई पूरी कर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था। कोर्ट ने मंगलवार को 78 पृष्ठों में फैसला सुनाया। कोर्ट ने संजय कुमार यादव एवं अन्य बनाम बिहार सरकार मामले में फैसले के आधार पर इस याचिका को खारिज कर दिया। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com