बिहार मंत्रिमंडल विस्तार पर आज दिल्ली में भाजपा करेगी मंथन, जेपी नड्डा और अमित शाह रहेंगे मौजूद

बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद एक बार फिर तेज हो गई है। सोमवार को इसे लेकर दिल्ली में भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। इस बैठक में भाजपा कोटे से मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले चेहरों के साथ ही मनोनयन कोटे के एमएलसी के नामों पर भी मुहर लगने की उम्मीद है। फरवरी के पहले सप्ताह में मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना है। बैठक में भाग लेने के लिए दोनों उपमुख्यमंत्रियों सहित प्रदेश संगठन के नेता रविवार को ही दिल्ली पहुंच गए।

बिहार में नई सरकार का गठन बीते साल 16 नवंबर को हुआ था। तब मुख्यमंत्री सहित 14 लोगों ने शपथ ली थी। मंत्री मेवालाल के इस्तीफे के बाद फिलवक्त मंत्रिमंडल में कुल 13 चेहरे हैं। ढाई महीना बीत जाने के बावजूद अभी मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो सका है। जबकि कई बार इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म होता रहा। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो बार यह साफ कर चुके हैं कि विस्तार में होने वाला विलंब भाजपा की तरफ से है।

भाजपा से जुड़े सूत्रों की मानें तो प्रदेश इकाई की ओर से नाम भेजे जा चुके हैं। लेकिन, अंतिम निर्णय पार्टी नेतृत्व को ही लेना है। मंत्रिमंडल के साथ ही राज्यपाल के मनोनयन कोटे के एक दर्जन विधान परिषद सीटों के लिए भी नाम फाइनल होने हैं। सोमवार की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा गृह मंत्री अमित शाह के मौजूद रहने की संभावना है। संसद सत्र चलने के कारण बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल, गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय दिल्ली में ही हैं। प्रदेश संगठन मंत्री नागेंद्र भी दिल्ली पहुंच गए। उपमुख्यमंत्री रेणु देवी रविवार दोपहर तो उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद शाम की फ्लाइट से दिल्ली चले गए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com