पंचायत चुनाव-2021 ईवीएम से कराए जाने का रास्ता साफ हो गया है। पंचायतीराज विभाग ने ईवीएम से चुनाव कराने की सहमति दे दी है। विभाग ने इस संबंध में आयोग को पत्र लिख कर सूचित किया है। आयोग ने अब ईवीएम खरीद की तैयारी शुरू कर दी है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पूर्व में विभाग ने सैद्धांतिक सहमति दी थी। अब इसकी लिखित सूचना भी आयोग को दे दी गयी है। इस प्रकार, पहली बार राज्य के त्रि-स्तरीय पंचायतीराज व्यवस्था के तहत छह पदों के लिए चुनाव ईवीएम से ही कराए जाएंगे। इस बार, राज्य में नौ चरणों में चुनाव कराए जाने की संभावना है। इसके लिए 15 हजार कंट्रोल यूनिट और 90 हजार बैलेट यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा। एक ही ईवीएम का उपयोग हर चरण के लिए किया जा सकेगा। आयोग की तैयारी है कि किसी भी जिले में आचार संहिता अधिक दिनों तक नहीं रहे। इसके लिए पूरे जिले में एक ही चरण में चुनाव कराए जाएंगे। राज्य में पंचायतीराज व्यवस्था के तहत 2 लाख 58 हजार पदों के लिए चुनाव कराए जाने हैं। चुनाव अप्रैल व मई के बीच होने की संभावना है।