भारतीय जनता पार्टी ने पंचायत चुनाव की तैयारी जोरशोर से शुरू कर दी है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार जिला पार्षद सीट पर समर्थित प्रत्याशी उतारने के फैसले के आलोक में रविवार को जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें प्रत्याशियों के चयन पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी बांटी गई।
कैमूर व रोहतास के स्थानीय निकाय से एमएलसी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जितनी कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं, उतना अभी तक किसी भी सरकार ने नहीं किया है। आयुष्मान भारत योजना से लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना तक में पूरे सिस्टम को गरीबों तक पहुंचाया है। आवास योजना में गरीबों को गैस कनेक्शन व शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं को भी दिया गया है। गरीबों के कल्याण में हमारे प्रधानमंत्री ने कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ा है। बिहार पंचायतीराज प्रकोष्ठ के संयोजक ओमप्रकाश भुवन ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान जिला पार्षद से समर्थित प्रत्याशी उतारने में हर वर्ग के लोगों को प्रतिनिधित्व देने पर बल दिया।
बैठक के दौरान यह चर्चा हुई कि मंडल स्तर पर जिला पार्षद के प्रत्याशियों के लिये पांच नामों का पैनल जिला कमेटी को भेजा जायेगा। जिला कमेटी उसमें से तीन नाम प्रदेश कमेटी को भेजेगी। प्रदेश कमेटी सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखते हुए अंतिम तौर पर प्रत्याशी का चयन करेगी। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल व संचालन महामंत्री संतोष कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर पूर्व विधायक निरंजन राम, ओमप्रकाश पाण्डेय, राणा प्रताप सिंह, निरंजन गर्ग ,संतोष खरवार, सुजीत पासवान, अनिल दूबे समेत पार्टी के दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे।