डाक विभाग सरकारी से नागरिकों और व्यावसायिक से नागरिकों विभिन्न सेवाएं देने के उद्देश्य से देशभर के दस हजार डाकघरों में 15 दिसम्बर से डाकघर जन सेवा केन्द्र की शुरुआत होने जा रही है। स्तर पर डाकघर जनसेवा केन्द्र का उद्घाटन होगा। इसमें सौ से अधिक सेवाएं मिलेंगी। पहले चरण में बिहार के 267 डाकघरों में जनसेवा केन्द्र की शुरुआत होगी।
यहां जातिप्रमाण, गैस बुकिंग, पेंशन, जमीन की रसीद, छात्रवृत्ति, बैंकों में एकाउंट खुलवाना, जन्म प्रमाणपत्र और पासपोर्ट का आवेदन हो सकेगा। सारी सुविधाएं एक छत के नीचे डाकघरों के जन सेवा केन्द्र में मिलेंगी। इसके लिए सीएससी, ई-गर्वेनेंस सर्विसेज इंडिया और डाक विभाग के बीच एमआयू हुआ है। डाक विभाग के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया कि राज्य के 532 डाकघरों में जनसेवा केन्द्र खुलेंगे। डाकघरों में जनसेवा केन्द्र खोलने की तैयारी चल रही है। उन्होंने बताया कि डाकघर शुरू से जनसेवा से जुड़ा हुआ केन्द्र रहा है।
ये सुविधाएं मिलेंगी
- जातिप्रमाण
- गैस बुकिंग
- पेंशन
- जमीन की रसीद
- छात्रवृत्ति
- बैंक में एकाउंट खुलवाना
- जन्म प्रमाणपत्र
- पासपोर्ट का आवेदन आदि