बिहार के सिवान में खाड़ी देश से आए, लोगो ने बढ़ाई कोरोना

फाइल फोटो

लखनऊ।देश में अब तक 5,700 से ज्यादा मरीजों की पुष्टि हुई है जबकि 166 लोग इस खतरनाक वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं। गुरुवार को संक्रमण के आंकड़े में अचानक से उछाल आया है। गौर करने वाली बात यह है कि बिहार और राजस्थान में अचानक से संक्रमण के केस बढ़ गए हैं। संक्रमण के नए मामलों के अध्ययन में एक बात जाहिर हो रही है कि खाड़ी देशों से आए लोग संक्रमण फैला रहे हैं। पिछले सप्ताह तबलीगी जमात के लोगों की वजह से कोरोना संक्रमण के केस में इजाफा हुआ था, अब खाड़ी देशों से लौटे लोग संक्रमण की वजह बन रहे हैं। आइए ऐसे ही कुछ केस पर नजर डालते हैं।

ओमान से लौटी महिला ने सिवान को बनाया वुहान
बिहार का सिवान अचानक से सुर्खियों में आ गया है। लोग इसे बिहार का वुहान कहकर भी संबोधित कर रहे हैं। चीन के वुहान शहर की तरह बिहार के सिवान में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। गुरुवार को सिवान में नौ नए केस सामने आए हैं। जांच में पता चला है कि सिवान में एक महिला ओमान से लौटी है, उसी ने सभी को संक्रमित किया है। जिस महिला से एक परिवार के 9 सदस्य कोरोना के शिकार हुए वह महिला ओमान से आई थी और 7 अप्रैल को इसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 9 मरीजों में एक ही परिवार की 50, 29, 26, 20 और 18 साल की 5 महिलाएं, 30 साल का एक पुरुष, 12-12 साल की दो बच्चियां और 10 साल का एक बच्चा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com