बाराबंकी : टक्कर के बाद आग का गोला बने ट्रक, दो की मौत, एक की हालत गंभीर

बाराबंकी में मंगलवार की भोर में करीब 3 बजे भिटरिया हैदरगढ़ मार्ग पर बहरेला नहर के निकट दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हुई। टक्कर के बाद दोनों ट्रक देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गई। हादसे में एक ट्रक चालक सहित 2 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा ट्रक ड्राइवर गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अयोध्या जनपद के पूरे लोध मजरे सिवान निवासी 25 वर्षीय विश्राम यादव ट्रक संख्या यूपी 42 बी टी 4552 पर कानपुर से सीमेंट की चादर लोड करके सिलीगुड़ी जा रहा था। भोर में करीब 3 बजे जब वह हैदरगढ़ से भिटरिया की ओर मुड़ा तभी बहरेला नहर के निकट सामने से आ रही ट्रक संख्या यूपी 32 केएन 0355 ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी क़ि उसकी आवाज काफी दूर तक सुनी गई। दुर्घटना में दोनों ट्रकों की केबिन छतिग्रस्त हो जाने से चालक और परिचालक उसी में फंस गए। टक्कर के बाद अचानक दोनों ट्रकों में आग लग गई और ट्रके धू-धू कर जलने लगी। इस घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली निरीक्षक सच्चिदानंद राय पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और फायर सर्विस के लोगों को सूचना देते हुए ट्रक में फंसे लोगों को बाहर निकलवाने का प्रयास किया।

पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद खाली ट्रक से गंभीर रूप से झुलसे 40 वर्षीय ट्रक चालक रामसमुझ पुत्र राम हर्ष निवासी दरियावगंज जिला रायबरेली को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। इस बीच पहुंचे फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाकर उसके अंदर से बुरी तरह जले हुए विश्राम यादव  तथा दूसरे ट्रक से 20 वर्षीय खलासी शुभम पुत्र सीताराम निवासी दरियावगंज जिला रायबरेली का शव निकाला

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com