फरवरी में चौथी बार बढ़ा दाम, जानिए घरेलू गैस सिलेंडर का नया रेट

लगातार बढ़ रहे रसेाई गैस के दामों ने आम आदमी की रसोई का बजट डामाडोल कर दिया है। इस माह चौथी बार हुए रेट रिवीजन के बाद घरेलू रसोईं गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के दामों में 25 रुपए का इजाफा हो गया है। इसके बाद राजधानी में घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़कर 832 रुपए हो गए हैं। पांच किलो वाले छोटू घरेलू सिलेंडर पर नौ रुपए की बढ़ोत्तरी के बाद 306.50 रुपए का मिलेगा। जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर (19किलो) के दामों में 4.50 रुपए की मामूली कमी आई है। बदली हुई दरें गुरूवार सुबह छह बजे से लागू हो गई हैं। 

100 रुपए महंगा हुआ घरेलू सिलेंडर

फरवरी माह में घरेलू रसोईं गैस सिलेंडर 100 रुपए महंगा हुआ है। जनवरी में 732 रुपए वाला सिलेंडर 832 रुपए का हो गया। इस माह बीते 25 दिनों में घरेलू सिलेंडर के दामों ने तीन बढ़ोत्तरी देखने को मिली हैं। एक फरवरी को घरेलू सिलेंडर के दाम नहीं बदले। वहीं चार फरवरी को दोबारा रेट रिवीजन में 25 रुपए का इजाफा हुआ। फिर 15 फरवरी को 50 रुपए और अब 25 रुपए का  इजाफा हुआ। इस तरह अब तक 100 रुपए बढ़ चुके हैं। 

कमर्शियल पर 190 बढ़ाए, 20 रुपए घटाए

रेट रिवीजन का अजब अर्थशास्त्र है।  एक फरवरी को कमर्शियल सिलेंडर 190 रुपए महंगा हुआ। इसके बाद तीन बार हुए रेट रिवीजन में 20 रुपए घटा दिए हैं। चार फरवरी को रिवीजन में छह रुपए और 14 फरवरी को साढ़े नौ रुपए कम हुए। अब साढ़े चार रुपए यानी कुल 20 रुपए घट गए हैं। 

सिलेंडर की मौजूदा दरें

घरेलू सिलेंडर (14.2किलो) – 832 रुपये
कमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) – 1603 रुपये
छोटा सिलेंडर (05 किलो) – 306.50 रुपये

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com