प्रयागराज : यूपी से एमपी जाने वाली रोडवेज की सभी नौ बसें निरस्त, वजह है कोरोना

कोरोना की वजह से यूपी रोडवेज की प्रयागराज से मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों की ओर जाने वाली बसों को निरस्त कर दिया गया है। कार्यालय परिवहन आयुक्त मध्य प्रदेश की ओर से इस संबंध में रोडवेज के प्रयागराज रीजन को पत्र जारी कर सभी अंतर्राज्यीय बस परिवहन सेवाएं स्थगित करने का निर्देश दिया है।

प्रयागराज के क्षेत्रीय प्रबंधक टीके एस बिसेन ने बताया कि रीजन से मध्य प्रदेश के रीवा, सीधी और सागर के लिए वर्तमान समय में नौ बसों का संचालन हो रहा है। कार्यालय परिवहन आयुक्त मध्य प्रदेश से पत्र मिलने के बाद बृहस्पतिवार से ही बसों का संचालन रोक दिया गया है।

उन्होंने बताया कि अभी सात मई तक बस सेवा स्थगित रहेगी। उधर जीरो रोड के एआरएम रविंद्र सिंह ने बताया कि इस अविध में एमपी बॉर्डर तक बसों का संचालन होगा। रीवा और सीधी जाने वाली बसें चाकघाट तक एवं सागर जाने वाली बस का संचालन महोबा में एमपी बॉर्डर तक किया जाएगा। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com