पांचवें चरण में हुआ 57.36% मतदान, 617 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद

evm_1462362396 (1)

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत सोमवार को 11 जिलों की 51 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए. निर्वाचन आयोग के मुताबिक, इस चरण में कुल 57.36 फीसदी मतदान हुआ. इस तरह 51 विधानसभा क्षेत्रों के 617 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई.

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चला. मतदान का समय समाप्त होने के बाद भी कई पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लाइनें लगी देखी गईं.

पांचवें चरण की वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाता अपने हाथ में पहचानपत्र लिए कतारों में खड़े अपनी बारी की प्रतीक्षा करते दिखे. अधिकांश जगह कतारों में पुरुषों और महिलाओं की संख्या लगभग बराबर रही. इस चरण में 51 निर्वाचन क्षेत्रों में 617 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना था. अनुमान के मुताबिक इन क्षेत्रों में कुल 1.84 करोड़ से अधिक मतदाता रहते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com