पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी ने रविवार को पहले अपने आवास पर अपने दल विकासशील इंसान पार्टी के पदाधिकारियों संग बैठक की। इसके बाद वह राज्यपाल फागू चौहान से मिलने राजभवन पहुंचे। उन्हें ज्ञापन भी सौंपा। हालांकि उनकी पार्टी का कोई विधायक साथ नहीं था।
सहनी ने आरक्षण के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ तेवर दिखाते हुए कहा कि केंद्र बिहार के निषादों के साथ छल कर रहा है। पूर्व की सरकारें भी ऐसा ही करती आई हैं। उन्होंने कहा कि निषादों को एससी का दर्जा दिए जाने की राज्य सरकार की अनुशंसा को मोदी सरकार ने नहीं माना। कहा कि समाज के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ संघर्ष करेंगे। जरूरत पड़ी तो मंत्री पद भी छोड़ देंगे। बता दें कि सहनी ने ठीक उस वक्त तेवर तल्ख किए हैं, जब राज्यपाल कोटे से दर्जनभर विधान परिषद की सीटों पर मनोनयन होना है।