धर्म परितर्वन: इस्लाम धर्म न अपनाने पर कानपुर में हमला, 56 पर एफआईआर

इस्लाम अपनाने के लिए धर्म परिवर्तन कराओ या मकान छोड़कर भाग जाओ। नौबस्ता में मुस्लिम परिवारों के बीच 20 साल से रहने वाले हिंदू परिवार को ऐसी धमकियां दी जा रही हैं। आरोप है कि मोहल्ले के लोगों ने घर में घुसने का भी प्रयास किया। शुक्रवार को पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने 16 नामजद और 40 अज्ञात समेत 56 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।राजीव नगर क्षेत्र के चमन नगर निवासी केस्कोकर्मी विश्वनाथ गुप्ता ने बताया कि 2001 में यहां मकान खरीदा था। तब मालूम नहीं था कि पूरा मोहल्ला मुस्लिम परिवारों का है। यहां वही हिंदू हैं। आरोप है कि तबसे क्षेत्र के लोग इस्लाम अपनाने के लिए दबाव बना रहे हैं। विरोध पर कई बार मारपीट भी कर चुके हैं।उसे मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए भी ले जाने लगे थे लेकिन जानकारी होने पर रोक दिया। इससे भड़के 50-60 लोगों ने 26 जून को घर पर हमला बोल दिया। हालांकि गेट बंद होने के कारण घुस नहीं आ सके। उधर, शिकायत के बाद पुलिस भी पहुंच गई।

मस्जिद जाने से लड़का होगा पैदा…
पूजा के मुताबिक उनकी नौ साल की बेटी है। आरोप है कि दूसरे समाज की महिलाएं शुरू में उन्हें मस्जिद जाने से लड़का पैदा होने की बात कहकर ले गई थीं, जहां कई तरह की इस्लामी किताबें पढ़ाते थे। एक किताब मकंजी मकतबा इस्लामी दिल्ली के नाम की भी थी।

इन पर दर्ज हुई एफआईआर
पूजा की तहरीर पर नौबस्ता पुलिस ने तारिख खान, आशू खान, राशि खान, समीर, फरदीन, अतिया, महताब खान, अल्ताफ खान,जावेद, अहद, जीशान, नफीस खान, दानिश, शन्ना और 40 अज्ञात के खिलाफ धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध, बलवा, मारपीट, धमकी सहित धारा में एफआईआर दर्ज कर ली है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com