दो हप्ते और बढ़ाया जाएगा LockDown,पीएम करेगे आधिकारिक ऐलान

Lockdown extension: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के बाद लगभग तय है कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश में जारी Lockdown को अभी खत्म नहीं किया जाएगा और इसे दो हफ्तों के लिए बढ़ाया जाएगा। इसका अधिकारिक ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी भी वक्त कर सकते हैं। वहीं मुख्यमंत्रियों के साथ चार घंटे चली बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैठक खत्म होने के ठीक बाद ट्वीट किया कि पीएम मोदी ने Lockdown बढ़ाने का सही फैसला लिया है। यानी बैठक में Lockdown बढ़ाने पर फैसला हो चुका है, बस आधिकारिक ऐलान बाकी है। इस तरह माना जा रहा है कि 30 अप्रैल तक देश को Lockdown में रहना होगा।

5 बजे महाराष्ट्र में ऐलान संभव

इस बीच, महाराष्ट्र से खबर है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शाम 5 बजे एक मैसेज जारी करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान महाराष्ट्र में भी लॉकडाउन बढ़ाने पर फैसला हो सकता है। पीएम के साथ बैठक में उद्धव ने भी यही राय रखी है।

कई राज्य पहले ही जता चुके थे मंशा

बता दें, 21 दिन का मौजूदा लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है। लॉकडाउन खत्म होने से पहले ही कुछ राज्य इसकी अवधि बढ़ा चुके हैं और कुछ ने केंद्र के सामने इसे बढ़ाने की अपनी मंशा जता दी थी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अलग-अलग मौकों पर कह चुके हैं कि 21 दिन का लॉकडाउन काफी नहीं होगा। ओडिशा और पंजाब में लॉकडाउन बढ़ाया जा चुका है।

जनता भी तैयार

सरकार मान रही है कि इस बार जनता भी लॉकडाउन के लिए तैयार है। हालात को देखते हुए कई स्थानों पर जनता भी लॉकडाउन बढ़ाने की मांग कर रही है। कई स्थानों पर लॉकडाउन के कारण हालात में सुधार आया है। वहीं जहां लॉकडाउन का गंभीरता से पालन नहीं किया गया, वहां कोरोना वायरस के केस बढ़े हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com