दिल्ली : वजीराबाद में ईको वैन पर पलटा ट्रक, ढाई साल के बच्चे समेत छह लोग घायल

दिल्ली के वजीराबाद इलाके में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला। यहां चना लदा ट्रक बगल में खड़ी ईको वैन पर पलट गया। घटना के वक्त वैन में सवार ढाई साल के बच्चे समेत छह लोग दब गए जिन्हें बचाव कार्य के बाद निकाल लिया गया। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वैन में तीन पुरुष, दो महिलाएं और एक बच्चा सवार था। वहीं घटना के बाद से ट्रक चालक फरार हो गया।जानकारी के अनुसार, पुलिस को सुबह करीब पांच बजे घटना की सूचना मिली थी। गोपालपुर सीएनजीए पम्प के पास खड़ी ईको वैन पर चना लदा ट्रक पलट गया। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह से वैन में सवार छह में से चार लोगों को निकाल लिया, जिनमें ढाई साल का एक बच्चा और उसकी मां अनीता भी शामिल थीलेकिन अनीता का पति अमरेंद्र और एक अन्य शख्श वैन की बीच की सीट में फंसे हुए थे।

हादसे की जानकारी मिलते ही एसएचओ वजीराबाद भाष्कर शर्मा, एसआई प्रवीन शर्मा एवं एसआई अंजनि कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया गया। तीन हाईड्रोलिक क्रेन की मदद से पहले ट्रक को वैन पर से हटाया गया। फिर बड़ी ही सावधानी से वैन की छत काटी गई और अंदर दोनों फंसे शख्श को बाहर निकाला गया। इसमें एक की हालत गम्भीर होने के कारण उसे राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों को ट्रॉमा सेंटर और अरुणा आसफ अली अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश

दिल्ली-एनसीआर में रविवार रात से रुक-रुककर हो रही झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया। नई दिल्ली और पालम इलाकों में सोमवार तड़के शुरू हुई बारिश से गतापमान में गिरावट आई और लोगों को पसीने छुड़ाने वाली गर्मी से कुछ राहत मिली। सुबह 5.30 बजे नई दिल्ली में तापमान घटकर 26.2 डिग्री सेंटीग्रेड और पालम में 27 डिग्री सेंटीग्रेड पर आ गया। इस दौरान आर्द्रता बढ़ने से ऊमस भी बढ़ी।

बारिश के कारण दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद में अधिकतर जगहों पर लोगों को सुबह-सुबह जलजमाव का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने दिल्ली में 22 जुलाई तक बारिश का पूवार्नुमान जताया है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com