जौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर हादसा: ट्रक-डंपर की जोरदार टक्कर के बाद लगी आग, चालक-खलासी की मौत

उत्तर प्रदेश के जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर जौनपुर जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार के पास बुधवार की रात मिट्टी लदे डंफर से टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई। आग में झुलसने से ट्रक के चालक और खलासी की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।

वहीं, डंपर चालक भी जख्मी हो गया। उसे किसी तरह बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद हाईवे पर घंटो तक आवागमन बाधित रहा।

जानकारी के अनुसार, जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य के लिए मिट्टी लदा डंपर मछलीशहर की ओर से जौनपुर जा रहा था। रात करीब एक बजे फतेहगंज बाजार के पास विपरीत दिशा से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर डंफर में टकरा गया। जोरदार टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई। सूचना पर 112 पीआरवी, बक्शा, सिकरारा व लाइनबाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई।

एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड का वाहन मौके पर पहुंचा, तब आग पर काबू पाया जा सका। ट्रक के चालक-खलासी को बाहर निकाला गया, मगर तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। उनके शरीर का ज्यादातर हिस्सा झुलस गया था। चालक की पहचान देवरिया जिले के बरहज थाना अंतर्गत परसिया तिवारी निवासी दीपनारायण(27) पुत्र इंद्रजीत और खलासी महराजगंज जिला निवासी जितेंद्र चौहान(26) के रूप के हुई।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। टक्कर के बाद दोनों वाहनों के सड़क पर खड़े रहने से हाईवे पर आवागमन बाधित हो गया था। लालाबाजार और पकड़ी ब्लॉक के रास्ते वाहन गुजारे गए। पुलिस ने जेसीबी की मदद से वाहनों को सड़क से हटवाया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com