जहानाबाद में SP मीनू कुमारी ने ड्यूटी में लापरवाही पर दो ASI और जेल के 12 कांस्टेबल को किया निलंबित

बिहार में कानून व्यवस्था पर नवगठित नीतीश सरकार के तीखे तेवर के बाद विभिन्न जिलों में अब पुलिस विभाग हरकत में आ गया है। जहानाबाद में एसपी मीनू कुमारी ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में टेहटा ओपी के एएसआई और कल्पा ओपी के एएसआई को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। 

एसपी मीनू कुमारी ने बताया कि जिले में दो दिवसीय विशेष जांच अभियान चलाया गया।  वरीय पुलिस अधिकारी एएसपी मुख्यालय हरि शंकर और एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने जिले के टेहटा, कल्पा और कड़ौना ओपी के इलाके में रात में औचक निरीक्षण किया। एसपी ने बताया कि टेहटा और कल्पा ओपी पुलिस की लापरवाही पकड़ी गई जबकि कड़ौना के प्रभारी समेत होमगार्ड तक ड्यूटी के प्रति सक्रिय दिखे। गड़बड़ी पाए जाने पर एसपी ने टेहटा ओपी में ओडी ड्यूटी से अनुपस्थित एएसआई दुर्गा चौधरी और पेट्रोलिंग डयूटी नही करने वाले कल्पा ओपी के एएसआई संजय कुमार को निलंबित कर दिया। साथ ही टेहटा और कल्पा ओपी के प्रभारी क्रमशः बैरिस्टर पासवान और राजेश कुमार सिंह से इसके लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है।
         
एसपी बताया कि रात्रि गश्ती निरीक्षण के दौरा रात करीब 1:30 बजे मात्र एक होमगार्ड लालबाबू प्रसाद संतरी ड्यूटी पर मुस्तैद थे। अन्य  पुलिसकर्मी सोए हुए थे। संवेदनशील इलाका कहे  जाने वाले कल्पा ओपी क्षेत्र में रात्रि गश्ती नाम की चीज नहीं देखी गई। एसपी ने बताया कि रात  में ड्यूटी के प्रति पूरी तरह मुस्तैद रहने वाले कल्पा ओपी के होमगार्ड लाल बाबू प्रसाद को पुरस्कृत किया जाएगा। 

बिहार में कानून व्यवस्था पर नवगठित नीतीश सरकार के तीखे तेवर के बाद विभिन्न जिलों में अब पुलिस विभाग हरकत में आ गया है। जहानाबाद में एसपी मीनू कुमारी ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में टेहटा ओपी के एएसआई और कल्पा ओपी के एएसआई को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। 

एसपी मीनू कुमारी ने बताया कि जिले में दो दिवसीय विशेष जांच अभियान चलाया गया।  वरीय पुलिस अधिकारी एएसपी मुख्यालय हरि शंकर और एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने जिले के टेहटा, कल्पा और कड़ौना ओपी के इलाके में रात में औचक निरीक्षण किया। एसपी ने बताया कि टेहटा और कल्पा ओपी पुलिस की लापरवाही पकड़ी गई जबकि कड़ौना के प्रभारी समेत होमगार्ड तक ड्यूटी के प्रति सक्रिय दिखे। गड़बड़ी पाए जाने पर एसपी ने टेहटा ओपी में ओडी ड्यूटी से अनुपस्थित एएसआई दुर्गा चौधरी और पेट्रोलिंग डयूटी नही करने वाले कल्पा ओपी के एएसआई संजय कुमार को निलंबित कर दिया। साथ ही टेहटा और कल्पा ओपी के प्रभारी क्रमशः बैरिस्टर पासवान और राजेश कुमार सिंह से इसके लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है।
         
एसपी बताया कि रात्रि गश्ती निरीक्षण के दौरा रात करीब 1:30 बजे मात्र एक होमगार्ड लालबाबू प्रसाद संतरी ड्यूटी पर मुस्तैद थे। अन्य  पुलिसकर्मी सोए हुए थे। संवेदनशील इलाका कहे  जाने वाले कल्पा ओपी क्षेत्र में रात्रि गश्ती नाम की चीज नहीं देखी गई। एसपी ने बताया कि रात  में ड्यूटी के प्रति पूरी तरह मुस्तैद रहने वाले कल्पा ओपी के होमगार्ड लाल बाबू प्रसाद को पुरस्कृत किया जाएगा। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com