छात्राओं के कपड़े उतरवाने पर प्रधानाध्यापिका निलंबित

बच्चों के होमवर्क पूरा न करने पर उनको सख्त सजा देने के मामले में अनपरा के एक स्कूल की प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिय गया है। विद्युत परिषद बालिका जूनियर हाईस्कूल अनपरा की प्रधानाचार्या मीना सिंह ने होमवर्क पूरा न होने पर छात्राओं को कपड़े उतरवाकर दंडित किया था। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने मामला संज्ञान में आने के बाद एसडीएम के साथ बीएसए को इस प्रकरण में सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया था।06_02_2017-suspend

यह मामला शनिवार का है। कुछ अभिभावकों ने आरोप लगाया था कि होमवर्क न करने जैसी छोटी गलती पर प्रधानाध्यापिका ने छात्राओं को पहले दिन मुर्गा बनाया गया था।

दूसरे दिन भी जब कुछ छात्राओं के होमवर्क पूरे न हुए तो प्रधानाध्यापिका ने कुछ कपड़े उतरवाकर छात्राओं को मैदान का चक्कर लगवाया। इस दौरान कई छात्राएं बेहोश तक हो गईं। साथ ही चेतावनी दी कि यदि अब भी समय पर होमवर्क न किया तो और कड़ा दंड दिया जाएगा। इस अपमानजनक सजा से शर्मिंदा छात्राओं ने जानकारी अभिभावकों को दी। परिवार के लोगों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी शिकायत जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह से की।

डीएम ने तत्काल म्योरपुर के खंड शिक्षा अधिकारी को विद्यालय में जाकर जांच के निर्देश दिए। म्योरपुर के बीईओ दिलीप कुमार, अनपरा परियोजना के महाप्रबंधक प्रशासन आरपी सिंह व विद्यालय प्रबंधक रविशंकर राजीव आज विद्यालय पहुंचे। आरोप-प्रत्यारोपके बीच काफी देर तक चली बैठक के बाद विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रधानाध्यापिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया गया। इसी दौरान अभिभावकों ने आरोप लगाया कि घटना के समय छात्राओं की फोटो भी खींची गई थी। पूछताछ में यह आरोप निराधार साबित हुआ।

अब अगली कार्रवाई की जाएगी

विद्यालय प्रबंधक, रविशंकर राजीव ने कहा कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच के बाद अब अगली कार्रवाई की जाएगी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com