दोनों चोर शेरपुर नया बस्ती के निवासी हैं और शराब के नशे में चूर थे. चौंकाने वाली बात यह है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, बावजूद इसके उन्होंने शराब पी रखी थी.
छपरा: बिहार के छपरा में चोरी की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं, जिसके कारण ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है. चोरी की घटनाओं से भयभीत लोग रात-रात भर जागकर अपने घर की पहरेदारी कर रहे हैं. प्रशासन की गाड़ी केवल गश्ती के नाम पर बालू और शराब की जांच में जुटी हुई है. घटना के घंटों बाद पुलिस मौके पर पहुंचती है.
घटना मुफसिल थाना क्षेत्र शेरपुर पंचायत के घेघटा गांव की है. यहां संजय सिंह के घर में भतीजी की शादी समारोह की तैयारी चल रही थी कि तभी दो चोर उनके घर मे घूमते नजर आए. इस दौरान महिलाओं को उन पर शक हुआ तो उन्होंने लोगो से कहा. लेकिन जब तक लोग कुछ समझते दोनों चोर भागने का प्रयास करने लगे, जिसे संजय सिंह ने पकड़ लिया.
हालांकि, दो के अलावा अन्य उनके साथी भागने में कामयाब हो गए. लेकिन दोनों चोर ने अपने साथी की बात को नहीं स्वीकार किया. गृहस्वामी ने बताया की दो मोबाइल गायब है, जिसकी कीमत हजारों में थी. वहीं, शादी समारोह में आई महिलाओं ने बताया बहुत से सामान गायब है जिसमें गहने भी शामिल हैं.
महिलाओं ने कहा कि हमें शक है कि दोनों चोरों ने अपने साथियों की सहायता से सामान गयाब कर दिया है, जिसकी कीमत लाखों में थी. हैरानी की बात यह है कि घटना की सूचना मुफसिल थाना को देने के दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि, लोगो ने पुलिस के आने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर उसे पुलिस को सौंप दिया.
जानकारी के अनुसार, दोनों चोर शेरपुर नया बस्ती के निवासी हैं और शराब के नशे में चूर थे. चौंकाने वाली बात यह है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, बावजूद इसके उन्होंने शराब पी रखी थी. हालांकि, पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर रही है और गिरफ्तार चोरों से पूछताछ में जुटी है.