ग्वालियर में गूंजी सायरन की आवाज, जनप्रतिनिधियाें व अफसराें ने दिया मास्क लगाने का संदेश

Gwalior Corona Alert News:वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के लिए आज से ग्वालियर जिले में भी विशेष जागरूकता अभियान शुरू हुआ। महाराज बाड़ा पर ठीक प्रातः 11 बजे दूर तक गूंजती सायरन की आवाज के बीच जनप्रतिनिधियाें, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं आमजनों ने मास्क लगाकर एवं शारीरिक दूरी के साथ खड़े होकर जिलेवासियों को संदेश दिया कि वैश्विक महामारी कोरोना फिर से पांव पसार रही है, इसलिए खुद भी मास्क लगाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें। साथ ही हमेशा एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाएं रखें और अपने हाथों को नियमित रूप से सेनेटाइज करें या साबुन से धोते रहें। कोरोना के खात्मे के लिए अपनी बारी आने पर कोरोना का टीका जरूर लगवाएं।

महाराज बाड़ा पर आयोजित हुए जन जागरण कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना, आइजी अविनाश शर्मा, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा व सीईओ स्मार्ट सिटी जयति सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं शहरवासी मौजूद थे।

इस अवसर प्रशासनिक अधिकारियों ने महाराज बाड़े पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क वितरित किए। साथ ही उन्हें समझाया कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना बहुत जरूरी है। महाराज बाड़े की दुकानों के सामने अधिकारियों द्वारा गोल घेरे भी बनवाये गए। दुकानदारों को सलाह दी गई कि वे शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अपना कारोबार करें। साथ ही खुद भी मास्क लगाएं और ग्राहकों के भी लगवाएं। गाैरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की पहल पर आज से कोरोना के खिलाफ प्रदेशव्यापी अभियान शुरू किया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com