खंडवा के हरसूद में कृषि उपज मंड़ी खुलते ही उमड़े किसान, वाहनों की लंबी कतार

हरसूद, खंडवा, Khandwa News। अनलॉक के पहले कृषि उपज मंडी में सोमवार को बड़ी संख्या में किसान उपज लेकर पहुंच रहे हैं। इससे मंडी के बाहर वाहनों की लगभग एक किलोमीटर लंबी कतार लग गई है। कोरोना संक्रमण के चलते 9 अप्रैल से 26 मई तक मंडी में नीलामी कार्य बंद रहने से किसान उपज कृषि मंडी में बेच नहीं पा रहे थे। किसान खरीफ की बोवनी की तैयारियों के चलते उपज विक्रय करने के लिए मंड़ी खुलने का इंतजार कर रहे थे।

46 दिन मंडी बंद होने से बंपर आवक

संक्रमण के बढते मामलो के दृष्टिगत बीते 46 दिनो तक मंड़ी बंद रही थी। जिसके कारण किसान अपनी उपज नहीं बेच पा रहे थे। क्षेत्र में मूंग का रकबा भी बढ़ा है। इससे मंड़ी में वाहनों की कतार लगने की संभावना जताई जा रही है।

मास्क व शारीरिक दूरी अनिवार्य

कोविड़ संक्रमण की गाइडलाइन के अनुसार प्रतिदिन 40 वाहनों की उपज की नीलामी की जाएगी। किसानों को मास्क की अनिवार्यता के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।

कोविड़ के निर्देशों का पालन करते हुए मंडी में किसानों की उपज की नीलामी प्रक्रिया की जा रही है। जिसमें एक बार में पांच वाहनों को ही प्रवेश दिया जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com