कोरोना से कोहराम: प्राइवेट अस्पतालों में नोडल अधिकारियों ने संभाली कमान, जानिए किन बाताें पर रहेगा फोकस

मुरादाबाद के नौ निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों के इलाज में किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए नोडल अधिकारियों ने व्यवस्था संभाली ली।जिलाधिकारी के आदेश पर यह सभी नौ प्रशासनिक अफसर (एसडीएम और तहसीलदार) चिकित्सा सेवाओं को और चुस्त दुरुस्त बनाने में मदद करेंगे। जो भी खामियां अस्पतालों में मिलेंगी उनको दूर करवाएंगे। 

कोविड के इलाज को खुले एल-2 व एल-3 अस्पतालों पर भी फोकस किया गया है। साथ ही निजी अस्पताल कॉसमास, एशियन विवेकानंद, ब्राइट स्टार, क्रेस्ट हास्पिटल, आरएसडी हास्पिटल, साई हास्पिटल, एपेक्स अस्पताल, सिद्ध हास्पिटल, साहू रमेश सरन कोठीवाल हास्पिटल एण्ड हार्ट केयर सेंटर में  कोविड रोगियों को दी जाने वाले आवश्यक सेवाओं को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने को नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है। एसडीएम हिमांशु वर्मा, प्रशांत तिवारी, प्रबुद्ध सिंह, परमानंद सिंह, तहसीलदार विभा, नितिन तेवतिया, प्रभा सिंह, धर्मेंद्र कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि यह वक्त एक साथ और संवेदनशीलता के साथ काम करने का है। इसमें आम जनता का भी सहयोग आपेक्षित है। सरकारी अस्पतालों में जो व्यवस्थाएं कोविड 19 के मरीजों के लिए दी जा रही हैं उन पर भी लगातार निगाह रखी जा रही है और सेवाओं को लगातार बेहतर बनाए रखने के जतन किए जा रहे हैं। 

यह करवाएंगे अफसर 
कोविड मरीजों के उपचार को अलग विंग की स्थिति कैसी है 
बेड एक्यूपेंसी की स्थिति की सूचना ट्रिपल सीआई को दे रहे हैं
कोविड नॉन कोविड मरीजों के आवागमन में कोई खामी तो नहीं
विभाग द्वारा तय दरों पर ही इन अस्पतालों में इलाज हो रहा या नहीं
रेफर किए मरीज की पूरी केस हिस्ट्री लिख कर भेजा जा रहा या नहीं
कोविड वार्डों में सीसीटीवी की व्यवस्था मुकम्मल की गई अथवा नहीं की
अस्पतालों में भर्ती करते समय मरीजों का कोविड टेस्ट हो रहा या नहीं 
किसी भी मरीज की मौत की सूचना 24 घंटे के अंदर सीएमओ को दे रहे या नहीं
अस्पताल में आक्सीजन की उपलब्धता की स्थिति की जानकारी 
रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता और आवश्यकता की क्या स्थिति

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com