कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के लिए सीएम योगी आज करेंगे बाल सेवा योजना की शुरुआत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार को बाल सेवा योजना का शुभारम्भ करेंगे। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहेंगी। यह योजना कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों के भरण पोषण, उनकी शिक्षा, चिकित्सा आदि की व्यवस्था के लिए शुरू की जा रही है।

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार 18 वर्ष की उम्र तक के ऐसे बच्चे जिनके माता या पिता अथवा दोनों की मृत्यु कोरोना से हो गई हो, इन बच्चों को प्रदेश सरकार की ओर से चार हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। ऐसे बच्चे जो पूरी तरह अनाथ हो गये हैं और बाल कल्याण समिति के आदेश से उन्हें बाल्य देखभाल संस्थाओं में भेजा जाएगा।

11 से 18 वर्ष तक की उम्र के बच्चों के लिए कक्षा 12 तक की निःशुल्क शिक्षा के लिए अटल आवासीय विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में प्रवेश करवाया जाएगा। प्रदेश सरकार ऐसी विवाह योग्य बालिकाओं की शादी के लिए एक लाख एक हजार रूपये का आर्थिक सहयोग करेगी। उक्त श्रेणी के तहत आने वाले कक्षा नौ या इससे ऊपर की कक्षाओं या फिरव्यावसायिक शिक्षा प्राप्त कररहे 18 वर्ष तक के बच्चों को टैबलेट या लैपटाप दिये जाएंगे। अब तक प्रदेश में 240 ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता दोनों की और 3810 बच्चे ऐसे चिन्हित हुए हैं जिनके माता या पिता में से किसी एक की मृत्यु कोरोना के कारण हुई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com