कैदियों से मुलाकात पर ग्रहण बरकरार, कोरोना को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता जेल प्रशासन

कैदियों से जेल के अंदर मुलाकात पर अभी रोक बरकरार रहेगी। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जेल प्रशासन फिलहाल किसी तरह का कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता है। कैदियों से आमने-सामने की मुलाकात के लिए परिजनों और जाननेवालों को नए साल में भी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। 

कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए राज्य के सभी जेलों में मुलाकात पर रोक है। मार्च में ही मुलाकात पर पांबदी लगा दी गई थी।  कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। लिहाजा फिलहाल मुलाकात की व्यवस्था शुरू नहीं की जाएगी।  कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को टीका लगाया जाना है। 

अधिकारियों के मुताबिक बाहरी व्यक्ति के आने पर जेलकर्मी उनके संपर्क में आते हैं। ऐसे में मुलाकात शुरू किए जाने पर कोरोना से संक्रमित होने का खतरा बरकरार रहेगा। जबतक टीकाकरण नहीं हो जाता, मुलाकात की इजाजत देना खतरे से खाली नहीं है। कैदियों से भले आमने-सामने की मुलाकात पर रोक है, लेकिन ई-मुलाकात की व्यवस्था लागू की गई है। गौरतलब है कि कि मार्च के आखिर में ही जेल प्रशासन ने ई-मुलाकात शुरू कराई थी। स्मार्ट फोन के जरिए जेल द्वारा जारी लिंक पर इसके लिए समय लिया जाता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com