केबीसी विजेता सुशील कुमार ने 100 बच्चों को लिया ‘गोद’

kbc-winner-sushil-kumar-took-100-children-were-adopted_1481784267टीवी कार्यक्रम ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) के विनर सुशील कुमार 100 महादलित (मुसहर) बच्चों को गोद लिया है। इसलिए इन बच्चों की जिंदगी संवारने के लिए वो टीचर की भूमिका  निभा रहे हैं। बिहार के मोतिहारी स्थित कोटवा प्रखंड के मच्छहर गांव की महादलित बस्ती में 100 छोटे—छोटे बच्चों को पढ़ाने के लिए उन्होंने ‘गांधी बचपन केन्द्र’ खोला है। इस इलाके के महादलित परिवार गरीबी के कारण बच्चों को पढ़ा नहीं पाते थे। लेकिन आज सुशील कुमार की वजह से यहां के महादलित बच्चे पढ़ाई का महत्व समझने लगे हैं।
कुछ समय पहले तक इन बच्चों को ‘क’ का भी ज्ञान नहीं था लेकिन सुशील कुमार की मेहनत के चलते आज ये बच्चे किताब पढ़ने लायक बन गए हैं।  सुशील बताते हैं कि उन्होंने एक साल पहले इस बस्ती के बच्चों को पढ़ाने का फैसला लिया। दो शिक्षक नियुक्त किए। पहले कम बच्चे आते थे, लेकिन धीरे-धीरे हालात बदले। अब सौ से अधिक बच्चे पढ़ रहे हैं। साल भर पहले अक्षर ज्ञान से भी दूर रहे ये बच्चे अब पढ़-लिख रहे हैं। वहीं इन बच्चों के माता पिता का कहना है कि आज अपने बच्चों को पढ़ते-लिखते देखकर उन्हें बेहद खुशी होती है। बच्चों को पढ़ा रहे सुशील खुद भी पीएचडी कर रहे हैं। वे कहते हैं कि शिक्षा से ही समाजिक बदलाव संभव है। बता दें कि जब सुशील कुमार केबीसी में आए थे तब वह खुद एक डाटा ऑपरेटर की नौकरी करते थे।
 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com