केतकी सिंह सहित पूर्वांचल के बागियों को बीजेपी ने पार्टी से निकाला

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में पूर्वांचल के जिलो में बगावत करने वाले नेताओं पर कार्रवाई तेज कर दी है. इसी क्रम में काशी क्षेत्र और गोरखपुर क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने वाले कई नेताओं को तत्काल प्रभाव से पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है.

इनमें कौशाम्बी, इलाहाबाद, आजमगढ़, बलिया, मऊ, संतकबीरनगर, कुशीनगर जिले के बागी है यूपी चुनाव: भाजपा ने पूर्वांचल के बागियों को पार्टी से किया बाहर

प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने  कौशाम्बी की चायल विधानसभा से सुभाष केसरवानी और नरेन्द्र मौर्य को, आशीष मौर्य सिराथू, कौशाम्बी, अवधेश तिवारी हंडिया, गंगापार, इलाहाबाद, अशोक दुबे फूलपुर, गंगापार, इलाहाबाद, फूलचन्द्र पासी बारा, यमुनापार, इलाहाबाद को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया है.

इनके अलावा राम सूरत राजभर फलपुर पवई, आजमगढ़, अर्चना यादव दीदारगंज, आजमगढ़, रणविजय सिंह चौधरी दीदारगज, आजमगढ़, केतकी सिंह बांसडीह, बलिया, अरविन्द राय सिकन्दरपुर, बलिया, योगेन्द्र नाथ राय घोसी, मऊ, राधारमण त्रिपाठी शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर, गंगा सिंह सैंथवार खलीलाबाद, संतकबीर नगर, नन्द किशोर मिश्र तमकुहीराज, कुशीनगर, श्रीकांत मिश्र तमकुहीराज, कुशीनगर, परशुराम मिश्र पडरौना, कुशीनगर, राकेश मिश्र सिसवा, महराजगंज को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com