बिहार के सभी ब्लड बैंक एक नेटवर्क से जुड़ेंगे। उनमें रक्त की उपलब्धता की ऑनलाइन जानकारी मिलेगी। कोई भी व्यक्ति बिहार में रक्त अधिकोष (ब्लड बैंक) में विभिन्न ग्रुप के खून की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त कर सकेगा। राज्य स्वास्थ्य समिति ने राज्य के सभी सरकारी एवं निजी ब्लड बैंकों को ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है। इस दिशा में पहल भी शुरू कर दी गयी है।
समिति के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य के सभी ब्लड बैंक चाहे निजी हो या सरकारी सभी को ऑनलाइन रिपोर्ट देनी होगी। यह रिपोर्ट राज्य स्वास्थ्य समिति की वेबसाइट पर उपलब्ध डैशबोर्ड पर प्रदर्शित की जाएंगी। इससे किस ब्लड बैंक में कितनी रक्त उपलब्ध है, इसे कोई भी आसानी से देख व जान सकेगा। समिति के सूत्रों ने बताया कि राज्य के सभी सरकारी ब्लड बैंक पहले ऑनलाइन किए जाएंगे। साथ ही निजी ब्लड बैंकों से भी बातचीत कर उन्हें दिशा-निर्देश दिये जा रहे हैं, ताकि वे अपने स्तर से सूचनाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराएं। इसके बाद उन्हें भी नई व्यवस्था में शामिल किया जाएगा।
अभी कागजी रिपोर्ट से समीक्षा
राज्य के सभी ब्लड बैंकों की निगरानी ऑनलाइन किए जाने में सुविधा हो जाएगी। राज्य में अब तक रक्त की उपलब्धता की निगरानी कागजी रिपोर्ट के मिलने पर साप्ताहिक व मासिक समीक्षा के माध्यम से की जाती है, लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सीधे इसकी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
रक्त नहीं होने की शिकायतें दूर होगी
प्राय: ब्लड बैंकों द्वारा किसी विशेष रक्त समूह के रक्त के नहीं होने का बहाना बनाने और उसे ऊंची कीमत पर बेचने, कालाबाजारी किए जाने इत्यादि की शिकायतें मिलती रहती हैं, जो इससे दूर हो जाएंगी। ब्लड बैंक में खून उपलब्ध रहने पर इनकार किया जाना मुश्किल होगा।
राज्य के सभी ब्लड बैंक को ऑनलाइन किया जाएगा। इसके लिए जरूरी निर्देश दिये गए हैं, ताकि इसे जल्द अमल में लाया जा सके।