उन्नाव कांड: पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में चार मार्च को आ सकता है फैसला

kuldeep singh sengar के लिए इमेज नतीजे

2017 के उन्नाव दुष्कर्म कांड में पीड़िता के पिता की कथित हत्या के मामले में शनिवार को दिल्ली की अदालत में सुनवाई हुई। अदालत ने इस मामले में फैसला सुनाने के लिए चार मार्च की तारीख निर्धारित की है। मालूम हो कि भाजपा का निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर भी इस मामले में आरोपी है।

इससे पहले उसपर लगा दुष्कर्म का आरोप भी सिद्ध हो चुका है और फिलहाल वह तिहाड़ जेल में उम्रकैद की सजा भुगत रहा है। उल्लेखनीय है कि जिस युवती के साथ दुष्कर्म के दोष में सेंगर जेल की सजा काट रहा है, उसके पिता की 9 अप्रैल, 2018 को न्यायिक हिरासत में मौत हो गई थी।

इस मामले की पिछली सुनवाई 20 फरवरी को जिला न्यायाधीश धर्मेश शर्मा की अदालत में बंद कमरे में हुई थी। अदालत ने उसी दिन फैसला सुरक्षित रख लिया था। कयास लगाए जा रहे थे कि आज अदालत की ओर से फैसला सुना दिया जाएगा, लेकिन अब इसकी तारीख बढ़ाकर चार मार्च कर दी गई है।

पिछली सुनवाई में अदालत ने पीड़िता के चाचा, मां, बहन और उसके पिता के एक सहयोगी के बयान दर्ज किए थे। उन्होंने इस घटना में चश्मदीद गवाह होने का दावा किया था। 2019 में अदालत ने 20 दिसंबर को सेंगर को दुष्कर्म मामले में जीवन भर के लिए जेल में रहने की सजा सुनाई थी। यह पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत से संबंधित दूसरा मामला है, जिसमें चार मार्च को फैसला आ सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com