आ रहा सैमसंग का सस्ता 5G स्मार्टफोन, लॉन्चिंग से पहले कीमत लीक

दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग जल्द ही अपना किफायती 5जी फोन Samsung Galaxy A22 5G लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मार्टफोन अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन पिछले महीने यूरोपियन बाजार में लॉन्च हो चुका है। लॉन्च से पहले ही फोन के स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ इनकी कीमत भी लीक हो गई है। आइए जानते हैं ज्यादा डिटेल्स:

क्या होगी Galaxy A22 5G की कीमत
91mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, फोन दो वेरिएंट्स में भारत में लॉन्च हो सकता है। इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये हो सकती है। लगभग इतनी ही कीमत यूरोपियन मार्केट में भी देखने को मिली थी। यूरोप में फोन के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 229 (लगभग 20,252 रुपये) थी।

Galaxy A22 5G के संभावित स्पेसिफिकेशंस
फोन के स्पेसिफिकेशंस का अंदाजा पहले ही मिल चुका है। सैमसंग गैलेक्सी ए22 में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर होगा, जो इस बजट फोन में 5जी कनेक्टिविटी ऑफर करेगा। इसमें 6.6 इंच का फुलएचडी TFT डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। इसमें 128 जीबी की स्टोरेज दी जाएगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। 

फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 15वॉट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com