आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पास दो धमाके, ट्रेन पलटाने का था इरादा

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पास दो धमाके हुए हैं। इनमें से एक ब्लास्ट रेलवे ट्रैक के पास कूड़े के ढेर में तो वहीं दूसरा पास ही स्थित बस्ती के एक मकान में हुआ। फिलहाल, धमाके में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है। 
agra-blast_1489817076दरअसल, आगरा केंट रेलवे स्टेशन से महज 26 कदम की दूरी पर सुबह 6.45 बजे के बीच दो धमाके हुए। दो धमाकों से स्टेशन और पास की बस्ती सराय ख्वाजा मैं दहशत फैल गई। पहला धमाका रेलवे ट्रैक के पास पड़े कूड़े के ढेर में हुआ। सुबह ट्रैक्टर- ट्रॉली से कूड़ा उठाया जा रहा था कि तभी कूडे में धमाका हो गया। इसके बाद ट्रैक्टर चला रहा मजदूर भाग खड़ा हुआ। करीब 20 सेकंड बाद ही स्टेशन 250 मीटर दूर पास ही स्थित बस्ती में एक मकान की छत पर धमाका हुआ। धमाके से आसपास के घरों की दीवारें हिल गईं। बर्तन गिर पड़े। धमाके से उठा धुंआ करीब 15 मिनट तक दिखाई दिया।

शहर में हाई अलर्ट, इलाके में दहशत का माहौल

धमाके के बाद पुलिस-प्रशासन और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम ने मौके से सबूत जुटाए। टीम को मौके से विस्फोटक लगे टीन के टुकड़े मिले। शक जताया जा रहा है कि बम घर पर ही बनाए जा रहे थे। फिलहाल इसे लो इंंटेसिटी बम माना जा रहा है। हालांकि सही जानकारी फोरेंसिक जांच के बाद ही सामने आ पाएगी। 

बताते चलें कि पिछले दो दिन से आगरा में दहशत का माहौल है। शुक्रवार रात ही मालपुर के पास एक ट्रेन दुर्घटना को अंजाम देने की साजिश का खुलासा हुआ। वहीं, ताज महल पर भी आईएस के अटैक की ख़बरों से लोगों में डर है। फिलहाल शहरभर में हाईअलर्ट कर दिया है। 
डीआईजी बोले- जांच के बाद आएगा सच सामने
डीआईजी महेश मिश्रा ने बताया कि सुबह-सुबह धमाका हुआ है, इसके बाद धुआं उठा। फिलहाल जांच की जा रही। अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। आस पास सर्च की जाएगी।
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com