अयोध्या: राम मंदिर के लिए किया गया नवग्रह पूजन, नौ शिलाओं को किया गया स्थापित

अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के गर्भगृह स्थल पर सोमवार को नवग्रह के पूजन के साथ ही 9 शिलाओं को स्थापित किया गया। इसके साथ ही पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूजित शिलाओं व चांदी के कलश को भी नींव में स्थापित किया गया।

पूजन के दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक के सह सरकार्यवाह भैयाजी जोशी, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, निर्मोही अखाड़ा के महंत व ट्रस्ट के सदस्य स्वामी दिनेंद्र दास, सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा शामिल रहे। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज व कार्यदायी संस्था एल एंड टी, टीसीई और बालाजी टकसन कंपनी के अधिकारी भी मौजूद रहे।

बता दें कि राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण के लिए 40 फुट गहरी की गई नींव की खुदाई के ग्राउंड के इम्प्रूवमेंट का कार्य किया जा रहा है जिसके लिए 400 फुट लंबे, 300 फुट चौड़े स्थल को इंजीनियर फिल्म मैटेरियल से लगभग 44 लेयर के माध्यम से भरा जाएगा। वर्तमान में 300 एमएम की दो लेयर बिछाई जा चुकी हैं। 

इस कार्य को तेज गति से बारिश के पहले किया जा सके इसके लिए परिसर में बड़ी मात्रा में वर्कर व मशीनों को लगा दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com