अफगानिस्तान ने अपने राजदूत और दूतावास कर्मियों को पाकिस्तान से वापस बुलाया, कहा- तय हो सुरक्षा

पाकिस्तान में तैनात दूसरे देश के राजदूत भी सुरक्षित नहीं हैं। शनिवार को अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी का अपहरण कर लिया गया था। उसके साथ मरपीट भी की गई थी। इस घटना के बाद अफगानिस्तान ने अपने राजदूत को देश वापस बुला लिया है। इसके साथ ही दूतावास के सभी अधिकारियों को भी काबूल लौटने के लिए कहा गया है।

राजदूत और दूतावास स्टाफ को वापस बुलाने का फैसला अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने लिया है। राष्ट्रपति के सलाहकार वहीद ओमर का कहना है कि राजदूत की बेटी के अपहरणकर्ताओं को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए और पाकिस्तान में अफगान राजनयिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। 


विदेश

अफगानिस्तान ने अपने राजदूत और दूतावास कर्मियों को पाकिस्तान से वापस बुलाया, कहा- तय हो सुरक्षा

लाइव हिन्दुस्तान,काबूल।Published By: Himanshu JhaSun, 18 Jul 2021 10:36 PMashraf ghani  reuters 15 july  2018

पाकिस्तान में तैनात दूसरे देश के राजदूत भी सुरक्षित नहीं हैं। शनिवार को अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी का अपहरण कर लिया गया था। उसके साथ मरपीट भी की गई थी। इस घटना के बाद अफगानिस्तान ने अपने राजदूत को देश वापस बुला लिया है। इसके साथ ही दूतावास के सभी अधिकारियों को भी काबूल लौटने के लिए कहा गया है।

राजदूत और दूतावास स्टाफ को वापस बुलाने का फैसला अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने लिया है। राष्ट्रपति के सलाहकार वहीद ओमर का कहना है कि राजदूत की बेटी के अपहरणकर्ताओं को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए और पाकिस्तान में अफगान राजनयिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। https://platform.twitter.com/embed/Tweet.html?creatorScreenName=Live_Hindustan&dnt=false&embedId=twitter-widget-0&features=eyJ0ZndfZXhwZXJpbWVudHNfY29va2llX2V4cGlyYXRpb24iOnsiYnVja2V0IjoxMjA5NjAwLCJ2ZXJzaW9uIjpudWxsfSwidGZ3X2hvcml6b25fdHdlZXRfZW1iZWRfOTU1NSI6eyJidWNrZXQiOiJodGUiLCJ2ZXJzaW9uIjpudWxsfX0%3D&frame=false&hideCard=false&hideThread=false&id=1416784390751805443&lang=hi&origin=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Finternational%2F&sessionId=c132e417f4c063032ce0f12867f0f4076d2497ec&siteScreenName=Live_Hindustan&theme=light&widgetsVersion=82e1070%3A1619632193066&width=550px

तीन टैक्सी चालकों से पूछताछ: पाकिस्तान
पाकिस्तान ने रविवार को कहा कि अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी के अपहरण से पहले जिन टैक्सियों पर उन्होंने सवारी की थी, उनके चालकों से पूछताछ की गई है और मामले में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद ने रविवार को कहा कि पुलिस अफगान राजदूत की बेटी के मुद्दे की रिपोर्ट की जांच कर रही है। उन्होंने इस मामले को जल्द सुलझाने का भरोसा जताया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com