अखिलेश का चुनावी तोहफा, 7वां वेतन आयोग मंजूर

img_20161213020623नईदिल्ली: उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अखिलेश सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों को लुभाने के लिए बड़ा दांव खेला है।

अखिलेश कैबिनेट ने अपने कर्मचारियों को बंपर तोहफा देते हुए 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को अपनी मंजूरी दे दी है। सरकार के इस फैसले से 16 लाख कर्मचारियों और 6 लाख पेंशनर्स यानी कुल 22 लाख लोगों के सीधा फायदा मिलेगा। इसे 1 जनवरी, 2017 से लागू कर दिया जाएगा।
कैबिनेट की बैठक के बाद इस फैसले की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, ‘आज हमने वेतन समिति से जुड़ा फैसला लिया है, लाखों लाख कर्मचारियों को इससे फायदा पहुंचेगा। इससे सरकार पर कई हजार करोड़ का भार आएगा। अभी 2 महीने जब तक हमारी सरकार है हम लोगों को इसका फायदा देंगे। अगर चुनाव में वे हमें वोट देंगे तो आगे भी ऐसे फायदे हम कर्मचारियों को पहुंचाते रहेंगे।’
 वहीं नोटबंदी से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए अखिलेश ने कहा कि नोटबंदी से पैदा हुए हाला सुधरने में एक साल लग जाएगा। उन्होंने कहा, ‘जो लोग 50 दिन गिनते थे, सुनने में आया है कि वे और 50 दिन गिन रहे हैं। यह समस्या 50 दिन में भी नहीं सुधरेगी, एक साल लगेगा।’
यूपी में एक बार फिर बहुमत की सरकार बनाने का दावा करते हुए यूपी के सीएम ने कहा, ‘वैसे हम बहुमत की सरकार बना रहे हैं, लेकिन कोई गठबंधन हो जाएगा तो 300 से ज्यादा सीटें आ जाएंगी।’
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com