आलमबाग डिपो की वातानुकूलित बस शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। वाराणसी से बाइक बाइक से घर लौट रहे लोकनाथपुर थाना महरुआगोला अंबेडकर नगर निवासी भरत पांडेय भी बस की चपेट में आ गए जिससे तीनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
जहां डाक्टर ने राकेश को मृत घोषित कर दिया । बृजेश की गम्भीर हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बस छोड़कर चालक और परिचालक फरार हो गए। आक्रोशित लोगों ने बस को ईंट पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।
सिंगरामऊ प्रतिनिधि के अनुसार सुल्तानपुर क्षेत्र के कबेली गांव निवासी इन्द्रेश यादव (35) प्रतापगढ़ जिले के शिवहरिया गांव अपनी बहन के यहां से शुक्त्रस्वार को सायं चार बजे आरहे थे । नगर गांव की पुलिया के पास पहुंचे थे तभी सामने से आरही बाइक से टक्कर हो गई ।
इन्द्रेश गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक पर पीछे बैठे राम सहाय को हल्की चोट आई । डोभी प्रतिनिधि के अनुसार चंदवक थाना क्षेत्र के बंतरी गॉव के पास जीप की चपेट में आने से बाइक सवार केराकत के अजोरपुर निवासी अच्छे लाल विश्वकर्मा (35) अपनी पत्नी चंद्र कला देवी (32) वह पुत्री मुस्कान (8) घायल हो गई।
स्थानीय लोगों की सहायता से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरीबारी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद अच्छेलाल को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जबकि मां और बेटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है।
शाहगंज प्रतिनिधि के अनुसार नई आबादी मोहल्ला निवासी बलराम अग्रहरि (42) किसी काम से खुटहन गए थे। वह अपनी स्कूटी से घर लौट रहे थे। निजामपुर गांव के पास पहुंचे थे तभी किसी अज्ञात चार पहिया वाहन की चपेट में आ गए। जिसमे बलराम गम्भीर रूप से घायल हो गए। उन्हें राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।