6 अप्रैल को शासन ने मांगी थी रिपोर्ट, 18 जून को भी रिमाइंडर
स्टेशन चौकी से चौपला तक बनी हॉटमिक्स सड़क जांच के घेरे में
– शासन ने जल निगम के प्रबंधक निदेशक, नगरायुक्त से मांगी रिपोर्ट
फोटो समाचार–
कैप्शन-शासन स्तर से स्टेशन चौकी से चौपला तक बनी हॉटमिक्स की सड़क निर्माण की जांच शुरू, इस सड़क के अलावा बाकी सड़कों भी जांच घेरे में
बरेली। कार्यालय संवाददाता।
सीवर ट्रंक लाइन बिछाने के बाद सड़क निर्माण पर सवाल खड़े हो गए हैं। सड़क निर्माण के संबंध में शासन तक शिकायत पहुंचने के बाद स्टेशन चौकी से चौपला तक बनी हॉटमिक्स सड़क की जांच शुरू हो गई है। नगर आयुक्त और जल निगम के प्रबंध निदेशक से जांच रिपोर्ट मांगी गई है। नगर आयुक्त ने इस मामले की जांच के लिए मुख्य अभियंता, एक्सईएन को जांच सौंपी है।
जल निगम ने शहर में तमाम जगहों पर सीवर लाइन बिछाने के बाद वहां सड़कों का निर्माण किया है। कुछ जगह ऐसी हैं, जहां नई सड़कों पर वाहन हिचकोले खा रहे हैं।
शहर में स्टेशन चौकी से चौपला तक बनी हॉटमिक्स सड़क की शिकायत शासन तक जा पहुंची। नगर विकास अनुभाग-2 उपसचिव कल्याण बनर्जी ने जल निगम के प्रबंधक निदेशक, नगरायुक्त से जांच रिपोर्ट मांगी है। इसी मामले में शासन स्तर से पहले भी रिपोर्ट मांगी गई थी जो शासन को भेजी नहीं गई।
शासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों विभाग के अधिकारियों से तत्काल जांच रिपोर्ट मांगी है। नगरायुक्त अभिषेक आनंद ने बताया कि शासन स्तर से सड़क की जांच के आदेश मिले हैं। इस मामले में मुख्य अभियंता और एक्सईएन को जांच के लिए लगाया गया है।