समस्‍तीपुर: कुख्‍यात शूटर राकेश यादव पुलिस हिरासत से हथकड़ी समेत फरार, हत्या और लूट का है आरोपी

समस्तीपुर पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर कुशेश्वरस्थान पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के लिए चलाये गए अभियान में समस्तीपुर पुलिस भी शामिल थी। बताते हैं कि पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर उसका हथियार बरामद करने व उसके एक सहयोगी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस बीती रात उसे कुशेश्वरस्थान के ही चिगरी गांव लेकर जा रही थी। उसी दौरान राजघाट चौक पर वह पुलिस की गाड़ी से कूद कर हथकड़ी समेत फरार हो गया।

समस्तीपुर एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी दरभंगा पुलिस की हिरासत से भागा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए समस्तीपुर पुलिस ने इनपुट दिया था। इधर, बताया गया है कि लूट व हत्या के अलावा दर्जनों आपराधिक मामले में दरभंगा के अलावा समस्तीपुर, बेगूसराय और खगड़िया पुलिस को उसकी तलाश थी। वह इन जिलों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना था। उसकी गिरफ्तारी पुलिस की एक बड़ी कामयाबी थी। समस्तीपुर की पुलिस उसे सिंघिया के सीएसपी कर्मी नीतीश की हत्या व लूट मामले में सरगर्मी से तलाश रही थी।

तीन जिले की पुलिस राकेश की तलाश में जुटी

पुलिस सूत्रों के अनुसार कुख्यात राकेश को दरभंगा और समस्तीपुर जिले की पुलिस टीम ने शनिवार रात कुशेश्वरस्थान के चिगरी से पकड़ा था। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उससे मिली जानकारी के आधार पर रविवार रात करीब 11 बजे पुलिस उसे लेकर चिगरी गांव जा रही थी। उसी दौरान राजघाट चौक से हथकड़ी समेत वह पुलिस की गाड़ी से कूद कर भाग निकला। उसके फरार होने के बाद पुलिस प्रशासन में अफरातफरी मच गयी। उसकी पुन: गिरफ्तारी के लिए दरभंगा बेगूसराय व समस्तीपुर जिले के कई थाने की पुलिस सभी सीमा को सील कर तलाशी में जुटी हुई है। गोताखोर के साथ नाव से राजघाट के पास करेह नदी की भी पुलिस खाक छान रही है।

ज्ञात हो कि करीब बीस दिन पूर्व कुशेश्वरस्थान थाने के झाझरा चौक स्थित सीएसपी लूट मामले में सीसीटीवी में राकेश कार्बाइन के साथ दिखा था। इधर, सिंघिया के बारा के सीएसपी कर्मी नीतीश की हत्या व लूट मामले में गिरफ्तार कुशेश्वरस्थान के झाझरा और सिंघिया के बारा गांव से गिरफ्तार संदिग्ध ने पूछताछ में हत्या व लूट में राकेश का नाम बताया था। जिसके बाद समस्तीपुर व दरभंगा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर उसे शनिवार रात चिगरी गांव स्थित ससुराल से गिरफ्तार किया था। उसका घर भी कुशेश्वरस्थान के भरकुरवा गांव में है। बताया गया है कि नीतीश की हत्या में गिरफ्तार कुशेश्वरस्थान के झाझरा और सिंघिया के बारा से गिरफ्तार संदिग्ध आपस में मामा भांजा है। भांजा ने ही लूट की साजिश रची थी जिस पर मामा ने अपराधियों को इस योजना में शामिल होने के लिए तैयार किया था। राकेश की गिरफ्तारी के लिए भागदौड़ में जुटे रहने के कारण पुलिस ने इस मामले में अभी किसी तरह की जानकारी नहीं दी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com