भारत से ब्रह्मोस-3 मिसाइल खरीदेगा रूस

PM नरेंद्र मोदी के मेक इंडिया का कमाल देखिए कि दुनिया के सभी देशों ज्यादा मिसाइल और वेपन सिस्टम खरीदने वाला देश भारत अब दुनिया भर के तमाम देशों को मिसाइल और अन्य वेपन सिस्टम बेचने की तैयारी कर रहा है।

5801c914033bd

बता दें कि भारत को हमेशा से ही अपनी रक्षा जरूरतों के लिए अन्य विकसित देशों पर ही निर्भर रहना पड़ा है। भारत हमेशा से ही अन्य देशों खासकर रूस, अमेरिका और इजरायल से मिसाइल और अन्य हथियार खरीदता रहा है। लेकिन अब कहानी बदल चुकी है, देश में जब से मोदी सरकार आई है पूरी की पूरी कवायद ही बदल चुकी है ।
अब दुनिया भर से हथियार खरीदने वाला भारत दुनिया भर को हथियार बेचने की तैयारी कर रहा है।
भारत से हथियार खरीदने के मामले में रूस सबसे आगे खड़ा है। रूस को भारत की ब्रह्मोस-3 मिसाइल इतनी अधिक बेहतर लगी है कि उसने भारत से ब्रह्मोस-3 मिसाइल खरीदने का निर्णय ले लिया है ।
इसके लिए रूस ने भारत को आर्डर भी दे दिया है। भारतीय वैज्ञानिक रूस को ये मिसाइल सप्लाई करने की तैयारी भी कर चुके हैं|
क्या ख़ास बातें है ब्रह्मोस ब्लॉक-3 में –
ब्रह्मोस मिसाइल दुनिया की सबसे तेज और सटीक निशाना लगाने वाली मिसाइल है| यह मिसाइल दुनिया के सबसे अत्याधुनिक रडार सिस्टम को भी बेध सकती है । दुनिया का कोई भी रडार इसे पकड़ नहीं सकता है ।
ब्रह्मोस को दुनिया का कोई भी राडार सिस्टम इसलिए भी नहीं पकड़ सकता है क्योंकि ब्रह्मोस जमीन से मात्र 10 मीटर की उंचाई पर उड़ सकती है और दुश्मन के इलाके में घुस कर मार कर सकती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com