बार्सिलोना ने रियल सोसियाडाड के खिलाफ तोड़ा हार का क्रम

मैड्रिड। रियल सोसियाडाड के खिलाफ घर से दूर खेलते हुए जीत न हासिल कर पाने का एक दशक पुराना क्रम बार्सिलोना ने तोड़ दिया है। बार्सिलोना ने सोसियाडाड को कोपा डेल रे क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में 1-0 से मात दी।20_01_2017-neymar2

इस मैच में एकमात्र गोल नेमार ने किया। ये गोल पहले हाफ में एक पेनल्टी के जरिए आया। इस गोल के बाद दोनों टीमें पूरे मुकाबले में कोई अन्य गोल नहीं कर सकी जिसके साथ ही इस क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बार्सिलोना को जीत हासिल हुई। साथी ही उन्होंने एक दशक पुराने उस दर्द को खत्म किया। ये दर्द था घरेलू मैदान से दूर रियल सोसियाडाड को किसी भी मैच में न हरा पाने का।

इसके अलावा अन्य मुकाबले में एटलेटिको मैड्रिड ने भी सेमीफाइनल की ओर बड़ा कदम बढ़ा दिया है। एटलेटिको ने एंटोइन ग्रीजमेन, एंजेल कोरिया और केविन गमेरो के गोलों के दम पर एइबार टीम को क्वार्टर फाइनल मुकाबले के पहले चरण में 3-0 से मात दी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com