बलिया :निडर होकर करें मतदान, पुलिस देगी सुरक्ष

police

विधानसभा चुनाव को भयमुक्त, निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सोमवार को सीओ (रसड़ा) श्रीराम की अगुवाई में नगर व क्षेत्र में पैरा मिलिट्री फोर्स ने फ्लैग मार्च किया। उभांव गांव होते हुए चैनपुर, विसुनपुरा, सोनाडीह, कुण्डैल होते हुए स्थानीय रेलवे स्टेशन व नगर का भ्रमण करते हुए अखोप गांव की ओर रवाना हो गये। एसएचओ उभांव जेसी यादव ने बताया कि भयमुक्त चुनाव के लिए अलग-अलग तीन मजिस्ट्रेट की देखरेख में टीम गठित कर दी गयी है, जो तीन शिफ्टों में क्षेत्र का दौरा करेगी। पहली शिफ्ट में मजिस्ट्रेट के रूप में क्षेत्रीय वन अधिकारी कल्याण सिंह, दूसरी शिफ्ट में मजिस्ट्रेट के रूप में अवर अभियन्ता प्रकरण प्रकल्प खण्ड जल दुर्गेश सिंह यादव व तीसरे शिफ्ट में मजिस्ट्रेट के रूप में खण्ड विकास अधिकारी नगरा उपेन्द्र कुमार पाठक गठित छह सदस्यीय फ्लाइंग स्क्वाड टीम का नेतृत्व करेंगे। टीम सुबह 6 से 2 बजे तक, 2 बजे से 10 बजे रात तक तथा रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक क्षेत्र में चक्रमण करेगी। फ्लैग मार्च में कम्पनी कमांडर दिनेश मनी त्रिपाठी, सीयर चौकी प्रभारी संतोष यादव सहित पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान मौजूद थे। इस दौरान चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने 3 बाइकों को भी सीज कर दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com