बरेली में खेत में मिली नवजात की हालत बिगड़ी:बच्ची को हुआ सेप्टिसीमिया, ब्लड में इंफेक्शन फैलने से सांस लेने में हो रही तकलीफ, डॉक्टर बोले-लगातार बिगड़ती जा रही तबियत

उत्तर प्रदेश के बरेली में सोमवार को गन्ने के खेत में मिली एक दिन की नवजात की हालत बिगड़ने लगी है। नवजात की दोनों पैरों की एड़ियों को कीड़े खा गए थे। इस वजह से उसे सेप्टिसीमिया हो गया है। ब्लड में भी इंफेक्शन फैल गया है। उसे सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही है। उसकी बिगड़ती तबियत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

इंफेक्शन कम करने के लिए लगाए जा रहे इंजेक्शन
बरेली के महिला जिला अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची की हालत में फिलहाल सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। अस्पताल के सीएमएस डॉ. अल्का शर्मा ने बताया कि उसकी तबियत लगातार चिंताजनक होती जा रही है। उसे सेप्टिसीमिया और ब्लड इंफेक्शन दोनों हो गया है। उसका ऑक्सीजन लेवल भी गिर रहा है। बच्ची के लिए सांस लेना मुश्किल हो रहा है। यहां तक की पीलिया के भी कुछ लक्षण भी नजर आए हैं। इंफेक्शन कम करने के लिए लगातार बच्ची को इंजेक्शन दिए जा रहे है। उसे एसएनसीयू (सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट) में रखा गया है।

ठीक होने पर भेजा जाएगा वर्न बेबी फोल्ड
महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. अल्का ने बताया कि बच्ची की हालत में सुधार लाने के लिए उसको हर संभव इलाज मुहैया कराया जा रहा है। कोशिश है कि बच्ची की हालत में जल्द सुधार हो। बच्ची के ठीक होने के बाद जिला अस्पताल उसे बाल कल्याण समिति को सौंप देगा। इसके बाद उसे वर्न बेबी फोल्ड में भेज दिया जाएगा। जहां उसका पालन पोषण होगा।

रविवार शाम को सुल्तानपुर गांव में मिली थी बच्ची
ये पूरा मामला, सुल्तानपुर गांव का है। यहां नौलखराम के खेत में रविवार शाम 4 बजे किसी बच्चे के रोने की आवाज आई। उनका घर खेत के पास ही है। नौलखराम ने बताया कि पहले तो बच्ची के रोने की आवाज पर किसी ने गौर नहीं किया। फिर लगा कि कोई व्यक्ति खेत में बच्चे को लेकर आया है। शाम को भी उनकी चाचा की बेटी उर्मिला ने कहा कि खेत में कोई बच्चा रो रहा है। फिर भी किसी ने ध्यान नहीं दिया। रात को सभी सो गए। मगर बीच-बीच में रोने की आवाजें आती रहीं।

सुबह जब नौलखराम के चाचा की बेटी उर्मिला से रहा नहीं गया, तो वह खुद खेत में पहुंच गई। बच्चे को देखते ही उसने कहा कि खेत में किसी की बच्ची पड़ी है। तब जाकर नौलखराम और उसकी पत्नी ने बच्ची को उठाया। पुलिस को फोन किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com